रेवाड़ी में 200 बैड के अस्पताल के लिए जगह की तलाश : डा. बनवारी

Minister-Dr.-Banwari-Lal

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि रेवाड़ी शहर में दो सौ बैड का अस्पताल बनाया जाएगा जिसके लिए जगह की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी का नागरिक अस्पताल भीड़-भाड व आबादी वाले क्षेत्र में होने के कारण, यहां पर कई बार मरीज को लाने में देरी हो जाती है। डॉ बनवारी लाल आज रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन सैंटर का निरीक्षण कर रहे थे। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री के स्टॉफ व पत्रकारों ने भी वैक्सीन लगवाई। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में अब तक 93 हजार 178 लोगों ने टीकाकरण करवा लिया है व ‘टीका उत्सव’ के तहत ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को टीकाकरण किया जाएगा। प्रदेश के किसी भी वैक्सीनेशन सैंटर पर कोरोना के टीके की कमी नहीं है।

लोगों को टीकाकरण केन्द्रों में ले जाने में मदद करें

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक चलने वाले ‘टीका उत्सव’ के लिए निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को प्रेरित करें एवं लोगों को टीकाकरण केन्द्रों में ले जाने में मदद करें। टीका उत्सव के दौरान पांच लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह टीकाकरण पीएचसी, सीएचसी व नागरिक अस्पतालों में किया जाएगा। उन्होंने कोवि-सिल्ड और को-वैक्सीन के बारे में कहा कि दोनों वैक्सीन अच्छी व सुरक्षित हैं।

हरियाणा में लॉकडाउन लगाने जैसी स्थिति फिलहाल नहीं

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क तथा उचित शारीरिक दूरी की पालना आवश्यक है। स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत अपने हाथों को सेनेटाइज करें, अथवा साबुन से धोएं । उन्होंने वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से मुलाकात की तथा एक-दूसरे के अनुभव सांझा भी किए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हरियाणा में लॉकडाउन लगाने जैसी स्थिति फिलहाल नहीं है। यहां के लोग जागरूक हैं, और सैनिटाईजेशन-मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग (एसएमएस) का पालन कर रहे हैं। इस अवसर पर सीएमओ डॉ सुशील माही, कोविड वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, डॉ विशाल राव, डॉ दीपक वर्मा सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।