कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान: मोगा के गांव भिंदर खुर्द की रहने वाली है वृद्ध करतार कौर
मोगा (सच कहूँ न्यूज)। देश सहित पूरे पंजाब में कोरोना वायरस के प्रसार के खिलाफ टीकाकरण अभियान जोरों पर है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 45 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगाया जा रहा है। अज्ञानता वश कुछ लोग टीकाकरण के बारे में अंधविश्वास और गलतफहमी पैदा कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में मोगा की 105 वर्षीय करतार कौर ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाकर सबके लिए मिसाल पेश की है। माता करतार कौर गांव भिंदर खुर्द से ताल्लुक रखती हैं लेकिन अब वह मोगा में अपने बेटे हरपिंदर सिंह के साथ रह रही हैं। उन्होंने पहले वार्ड नंबर तीन में लगे एक शिविर में टीका लगवाया था। यह शिविर उनके पौत्र और पूर्व पार्षद मनजीत सिंह मान के नेतृत्व में लगाया गया था। वर्तमान में मनजीत सिंह मान की पत्नी अमनप्रीत कौर मान वार्ड नंबर 3 की पार्षद हैं।
परिवार ने बताया कि माता करतार कौर को उनकी इच्छा और दृढ़ संकल्प के बल पर टीका लगाया गया है। उन पर किसी का दबाव नहीं था। करतार कौर का मानना ??है कि इस महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि भले ही कुछ लोगों के टीकाकरण की बारी न हो, उन्हें सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निदेर्शों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीका लगने के बाद उन्हें बुखार या कोई अन्य समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को किसी भी तरह की समस्या का कोई डर नहीं है।
डीसी मोगा ने की सराहना
माता करतार कौर की भावनाओं की प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से सभी भ्रमों से छुटकारा पाकर खुद व स्वजनों का टीकाकरण करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह टीकाकरण सिविल अस्पताल मोगा, सभी सीएचसी, 91 स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों में किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में विशेष शिविर भी लगाए जा रहे हैं, जिसका लोगों को भरपूर फायदा उठाना चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।