सोनीपत। कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर संघर्षरत किसान संगठनों ने शनिवार सुबह केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस-वे जाम कर दिया। इस दौरान वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया। वहीं 24 घंटे तक जाम रखने के आह्वान के बाद पुलिस-प्रशासन भी मुस्तैद रहा।
वहीं केएमपी जाम होने के कारण नेशनल हाईवे पर गन्नौर और मुरथल में भी भारी जाम लग गया। भारी वाहनों को रोकने के कारण रास्ता जाम हो गया। हर बार पर्याप्त इंतजाम का दावा करने वाली पुलिस भारी वाहन रोक नहीं पाई। पानीपत और गन्नौर में नाका होने के बावजूद मुरथल तक भारी वाहन पहुंच गए।
सुरक्षाबलों की 20 कंपनियों रही तैनात
केएमपी पर छह डीएसपी के नेतृत्व में 20 कंपनियां तैनात रहीं। इसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 12 व पुलिस की आठ कंपनी तैनात रहीं। 6 डीएसपी के साथ 17 इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके साथ ही राई, कुंडली व खरखौदा थाना में सुरक्षा टीम बनाई गई थी। पुलिस ने कहा कि कानून हाथ में लेने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।