जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के जयपुर में पुजारी के शव को लेकर भाजपा नेताओं का प्रदर्शन सिविल लाईन फाटक पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। भाजपा नेता कल राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के साथ वार्ता विफल होने के बाद सिविल लाईन फाटक पर ही बैठे रहे तथा वहां रात गुजारी। सिविल लाईन फाटक पर भाजपा नेता डठे हुए है तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है।
सात दिन पहले शंभु पुजारी की मौत के बाद सांसद ड़ा़ किरोड़ी लाल मीणा ने महवा में ग्रार्मीणों के साथ धरना दिया लेकिन वीरवार को अचानक शव को लेकर जयपुर पहूंच गए। सिविल लाईन फाटक पर डा़ मीणा के साथ सांसद रामशरण बोहरा सहित कई नेता हिस्सा ले रहे है। भाजपा स्थानीय प्रशासन को हटाने तथा मंदिर माफी की भूमि पर अतिक्ररण हटाने तथा मृतक परिवार को आर्थिक सहायता की मांग कर रहे है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।