मुठभेड़ में शहीद जवानों की संख्या पांच से बढ़कर 24 हुई, 31 घायल

Kulgam Encounter
Kulgam Encounter: कुलगाम मुठभेड़ में 5 आतंकवादी ढेर

बीजापुर (सच कहूँ न्यूज)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच शनिवार को लगभग चार घंटे चली मुठभेड़ के एक दिन बाद आज दिन में शहीद जवानों की संख्या पांच से बढ़कर 24 हो गयी और 31 जवान घायल हैं। पुलिस सूत्रों ने मुठभेड़ के बाद रविवार को प्राप्त सूचनाओं के हवाले से कहा कि 24 जवान शहीद हुए हैं। वहीं 31 जवानों के घायल होने की पुष्टि हुयी है, जिनमें से लगभग एक दर्जन को इलाज के लिए राजधानी रायपुर भेज दिया गया है। शेष का इलाज यहीं पर अस्पताल में चल रहा है। घायल जवानों में भी कुछ ही हालत काफी गंभीर बनी हुयी है। पुलिस का मानना है कि कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की आशंका है, जिनके शव नक्सलियों के कब्जे में ही हैं।

गश्ती दल में भी सैकड़ों जवान शामिल थे

प्राप्त सूचनाओं के अनुसार जंगल में पहाड़ियों से घिरे इलाके में सैकड़ों की संख्या में नक्सलियों ने पुलिस के संयुक्त गश्ती दल पर हमला किया। गश्ती दल में भी सैकड़ों जवान शामिल थे। बताया गया है कि नक्सली पहाड़ियों पर से हमला कर रहे थे। इस बीच आज और अधिक संख्या में पुलिस बल घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है।

कैसे हुई मुठभेड़

सूत्रों का कहना है कि मुठभेड़ स्थल यहां से लगभग 75 किलोमीटर दूर है। मुठभेड़ कल दिन में लगभग दो बजे प्रारंभ हुयी थी और जो देर शाम तक चली। पहाड़ियों से घिरे सघन वन इलाके में कल देर रात तक पांच जवानों के शहीद होने की पुष्टि वरिष्ठ अधिकारियों ने की थी। घायलों में से 12 जवानों को शनिवार देर शाम ही हेलीकॉप्टर से रायपुर भेज दिया गया था।

यह मुठभेड़ बीजापुर जिले में सुकमा जिले की सीमा पर तररेम इलाके के जंगलों में हुयी। बताया गया है कि यहां पर कुछ दिनों से नक्सलियों और उनके नेताओं के एकत्रित होने की सूचना पर गश्ती दल भेजा गया था।
-पुलिस

शाह ने फोन पर भूपेश से बीजापुर नक्सल हमले की ली जानकारी

गृह मंत्री अमित शाह ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर कल हुए बीजापुर नक्सली हमले के बारे में जानकारी ली,और राज्य सरकार को केन्द्र की तरफ से सभी आवश्यक मदद का भरोसा दिलाया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री शाह ने बघेल को फोन करके उनसे बीजापुर में हुई नक्सली घटना के संबंध में जानकारी ली। बघेल ने गृह मंत्री को बीजापुर में राज्य और केंद्र के सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की मैदानी स्थिति से अवगत कराया।उन्होने जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों के हौंसले बुलंद हैं और नक्सली हिंसा के विरुद्ध यह लड़ाई हम ही जीतेंगे।

पीएम मोदी ने दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों के शहीद होने पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जवानों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा। मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ हैं। वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।

छत्तीसगढ़ में शहीद जवानों को वेंकैया ने दी श्रद्धांजलि

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। नायडू ने रविवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि वह हमले में घायल जवानों के शीघ्र ठीक होने की कामना करते हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में शहीद हुए सुरक्षा बलों के जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं तथा अभियान में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं। मैं जवानों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।