आज से पंजाब में सभी सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

Free Travel in Punjab

चंडीगढ़। आज से पंजाब में महिलाएं सरकारी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी। राज्य सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक महिलाओं को पंजाब के अंदर यात्रा करते हुए सरकारी बसों में कोई किराया नहीं देना होगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए महिला यात्रियों को आधार कार्ड या वोटर कार्ड दिखाना होगा। यह सुविधा केवल पंजाब की महिलाओं के लिए ही है और पंजाब के अंदर ही इस सुविधा का लाभ मिलेगा। बता दें कि बजट सत्र में पंजाब सरकार ने महिलाओं को यह तोहफा दिया था।

इसके साथ ही बजट में बुजुर्गों को दी जाने वाली बुढ़ापा पेंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने का ऐलान किया गया है। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को यह बड़ा तोहफा दिया था। हालांकि विपक्षी दल इसे आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लिया हुआ फैसला बता रहे हैं। लेकिन महिलाएं इस फैसले से काफी खुश हैं और उनका कहना है कि महंगाई के इस दौर में उन्हें कुछ राहत मिलेगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।