सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। जिले में गेहूं की सरकारी खरीद वीरवार से शुरू होगी। मंडियों में खरीद के लिए सभी प्रबंध पूरे किए जा रहे हैं। जिले में गेहूं की खरीद के लिए 59 खरीद केंद्र व सरसों की खरीद के लिए 10 केंद्र बनाए गये हैं। जिले में गेहूं की 2 लाख 90 हजार हेक्टेयर क्षेत्र व सरसों की 55 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों ने बिजाई की है। अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर सभी प्रबंध पूरे करने के लिए जिला उपायुक्त प्रदीप कुमार ने निर्देश जारी किए हुए हैं।
जिसके तहम खरीद केंद्रों पर पीने के पानी, शौचालयों की सफाई, बारदाने की व्यवस्था, ट्रांसपोर्टेशन, लेबर की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य प्रबंध सुनिश्चित करने होंगे। इसी के साथ समय समय पर एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों की अनाज मंडी व खरीद केंद्रों की लगातार मॉनीटरिग सुनिश्चित करेंगे। किसानों को गेट पास मिलने व फसल बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं आने दी जाएगी।
कोविड 19 के नियमों का करना होगा पालन
कोविड 19 को लेकर खरीद केंद्रों नियमों का पालन करना होगा। जिसके तहत किसी भी किसान, आढ़ती व श्रमिक को खरीद केंद्रों में मास्क पहनकर आना जरूरी होगा। बिना मास्क के नहीं रहने दिया जाए। इसी के साथ मंडियों में हाथों को सैनिटाइज करने के भी प्रबंध करने होंगे।
प्राइवेट एजेंसी सरसों के दे रही है अधिक रेट
जिले में सरसों की खरीद के लिए 10 केंद्र बनाए हुए हैं। सरसों का एमएसपी निर्धारित रेट 4650 रुपये किया हुआ है। जबकि प्राइवेट एजेंसी सरसों की खरीद पांच हजार रुपये से अधिक रेट पर खरीद रही है। ऐसे में किसान एमएसपी पर न देकर प्राइवेट एजेंसी को ही सरसों की उपज बेच रहे हैं। इसी के साथ गेहूं का एमएसपी रेट 1975 रुपये निर्धारित किया गया है।
अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए हैं। गेहूं की खरीद के लिए 59 खरीद केंद्र बनाए गये हैं। सरसों की खरीद पहले से शुरू की गई है। किसान एमएसपी पर न बेचकर प्राइवेट एजेंसी को बेच रहे हैं। क्योंकि अधिक रेट पर प्राइवेट एजेंसी सरसों खरीद रही है।
-विकास सेतिया, सचिव, मार्केट कमेटी, सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।