नेशनल डिफेंस एकेडमी व कैडेट एंट्री स्कीम के लिए सरकार कराएगी कोचिंग
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सेना में नौकरी करने का सपना संजो रहे युवाओं को अब प्रदेश सरकार स्कूल में ही ट्रेंड करेगी। नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए), कैडेट एंट्री स्कीम (सीईएस) तथा एसएसबी (सर्विस सलेक्शन बोर्ड) में एंट्री के लिए सरकार अपने खर्चे पर विद्यार्थियों को कोचिंग दिलाएगी। इसके लिए पहले चरण में दो जिलों-रोहतक व पंचकूला में सेंटर स्थापित होंगे।
विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं की तैयारियों के लिए सरकार ने ‘सुपर-100’ कार्यक्रम शुरू किया हुआ है। इसके तहत प्रदेश में चार जिलों में सेंटर शुरू किए गए हैं, जहां विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग करवाई जाती है। अब इसी तर्ज पर एनडीए, सीईएस व एसएसबी की कोचिंग करवाई जाएगी। शुरूआत में पंचकूला व रोहतक में कोचिंग सुविधा उपलब्ध होगी। इसके तहत पंचकूला के अधीन 10 और रोहतक के अधीन 12 जिले किए हैं।
प्रत्येक जिले में एक स्कूल को संपर्क सेंटर बनाया जाएगा। सरकार ने इस साल में 220 विद्यार्थियों को कोचिंग देने का लक्ष्य रखा है। राज्य सरकार ने अपने बजट सत्र में भी इस बार इस योजना का जिक्र किया था। दरअसल, ‘सुपर-100’ कार्यक्रम के सफल होने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। ‘सुपर-100’ के तहत कोचिंग लेने वाले कई विद्यार्थियों का आईआईटी मुंबई व रुड़की सहित कई बड़े संस्थानों में एडमिशन हुआ है। एमबीबीएस में भी ‘सुपर-100’ के तहत कोचिंग लेकर कई विद्यार्थी दाखिला लेने में कामयाब रहे हैं।
शिक्षा विभाग ने इस कार्यक्रम के लिए चंडीगढ़ की एक संस्था के साथ एमओयू साइन किया है। यह संस्था बच्चों को एनडीए की तैयारी कराएगी। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अब पढ़ाई के दौरान ही सैन्य सेवाओं में एंट्री के लिए कोचिंग उपलब्ध कराएगी। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए ‘सुपर-100’ कार्यक्रम शुरू किया था। यह काफी कामयाब रहा। इसी तर्ज पर अब एनडीए, सीईएस व एसएसबी की कोचिंग दिलाई जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।