पानीपत\सन्नी कथूरिया। 4 अप्रैल को जींद में महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंच रहे हैं जिसके लिए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने पानीपत में आम कार्यकर्ता रितु अरोड़ा के कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग में और मीटिंग में सोशल डिस्टेंस की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई ना ही किसी ने मास्क डाल रखा था और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया।
सुशील गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं खाप पंचायत के सरपंच व उच्च अधिकारी को जींद में 4 अप्रैल हो रही किसान महापंचायत के लिए आमंत्रित किया । डॉ सुशील गुप्ता ने बताया इस किसान महापंचायत में मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों के समर्थन के हक में अपनी बात रखेंगे इस महापंचायत में पंजाब के स्टार कैंपेनर सांसद भगवंत मान व अन्य पंजाब दिल्ली के विधायक इन तीन काले कानूनों के खिलाफ अपनी अपनी बात रखेंगे । खाप पंचायतों के उच्च अधिकारियों ने लाखों की संख्या में पहुंचने का भरोसा दिलाया।
डॉ सुशील गुप्ता ने बताया जिस प्रकार से किसानों का गुस्सा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हो रहा है और जनता का मन किसानों के प्रति सहानुभूति रूप ले चुका है और जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं । हरियाणा में भाजपा जेजेपी के विधायकों का गांव में प्रवेश बंद कर दिया गया है इसको देखते हुए सरकार को यह तीन काले कानून जल्द से जल्द वापस ले लेने चाहिए और किसानों का सम्मान करना चाहिए।
एक फूलों की होली का मिलन समारोह किया गया जिसमें हजारों की संख्या में बीजेपी कांग्रेस से आए कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए आम आदमी पार्टी का संगठन निर्माण को देखते हुए वह दिन दूर नहीं जब आम आदमी पार्टी का विधायक एवं सांसद करनाल लोकसभा से होगा । इस मौके पर मध्य जोन के अध्यक्ष अश्विनी दुलेरा कृष्ण अग्रवाल,डॉ अजय शर्मा, जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक, व सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ राज्यसभा सांसद माननीय डॉ सुशील गुप्ता ने फूलों की होली खेली ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।