निकिता तोमर हत्याकांड : मुख्य आरोपी तौसीफ और उसका दोस्त रेहान हत्या का दोषी करार

Ankita-Tomar-massacre

शुक्रवार को सजा पर होगी बहस (Ankita Tomar Massacre)

  • तीसरे आरोपी अजहरुद्दीन बरी

फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। निकिता तोमर हत्याकांड मामला में फरीदाबाद की फस्ट्रैक कोर्ट ने मुख्य आरोपी तौसीफ, उसके दोस्त रेहान को हत्या का दोषी करार दिया हैं। शुक्रवार को सजा पर बहस होगी। दोनो आरोपियों को आईपीसी की धारा 302, 34, 120बी, 366, 511 में दोषी करार दिया है। इस मामले में तीसरे आरोपी अजहरुद्दीन को बरी किया किया गया है। अजहरुद्दीन पर तौसीफ को हथियार सप्लाई करने का आरोप था, गौरतलब है कि पिछले साल फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में 26 अक्टूबर को शाम करीब 4 बजे बीच सड़क पर तौसीफ ने अपने एक साथी रेहान के साथ मिलकर निकिता को सिर में गोली मार दी थी।

 इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें तौसीफ पहले तो निकिता के अपहरण का प्रयास करता नजर आता है, लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर उसके सिर में गोली मारकर वहां से सफेद रंग की गाड़ी से फरार हो जाता है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने निकिता की हत्या के आरोपी तौसीफ और उसके दोस्त रेहान को गिरफ्तार कर लिया था।