2 करोड़ 90 लाख रुपये से 24 कमरे और 4 हॉल बनकर तैयार
सरसा (सच कहूँ ब्यूरो)। शहर के शाह सतनाम जी मार्ग स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को अब कमरों की कमी के कारण बरामदें में बैठकर पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि विद्यालय में अब 2 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से पहली मंजिल पर 24 कमरे व चार हॉल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है।
इससे पहले स्कूल में 30 कमरें व लैब बनी हुई थी। अब स्कूल में कमरों की कोई कमी नहीं रहेगी। शहर के मोहंता मार्केट स्थित लड़कियों के स्कूल को भी अब यहां शिफ्ट किया जा सकेगा। मोहतां मार्केट स्थित स्कूल में छठी से आठवीं तक कक्षाएं लगती है। जबकि इस स्कूल में नौवीं से बारहवीं तक की छात्राओं को पढ़ाई करवाई जा रही है।
छात्राओं को मिलेगी बेहतर सुविधा
विद्यालय में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक एक हजार छात्राएं व छठी से आठवीं कक्षा में दो सौ छात्राएं पढ़ाई करती है। स्कूल में छठी से बारहवीं कक्षा तक की कक्षाओं की छात्राओं की कक्षाएं एक जगह लगने से शिक्षा विभाग को आसानी होगी।
साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली लड़कियों को भी सुविधा मिलेगी। वहीं मोहता मार्केट स्थित स्कूल का भवन खाली हो जाने के बाद यहां प्रस्तावित पार्किंग स्थल के निर्माण कार्य का भी रास्ता साफ हो जाएगा। पार्किंग स्थल बनाए जाने की योजना मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं में शामिल है।
‘‘स्कूल प्रधानाचार्या जसबीर कौर मान ने बताया कि पहले स्कूल में कमरों की कमी थी। इससे दो जगह स्कूल चल रहा था। इससे काफी दिक्कतें आ रही थी। इसी के साथ स्कूल में कार्यक्रम होने पर भी काफी दिक्कतें आती थी। अब प्रथम मंजिल बनने से काफी फायदा मिलेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।