कृषि मंत्री बोले, सबसे गरीब एक लाख परिवारों की बढ़ाएंगे आय
जेपी दलाल ने पश्चिम बंगाल व असम में भाजपा जीत का किया दावा
सच कहूँ/इन्द्रवेश, भिवानी। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पश्चिम बंगाल व असम में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस द्वारा किसान आंदोलन को राजनीतिक रूप देने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा संकट पानी का होगा, जिसके लिए पानी की बबार्दी रोकनी होगी और ड्रीप इरिगेशव पर जोर देना होगा। बता दें कि कृषि मंत्री सोमवार को अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में जेपी दलाल ने दावा किया कि पंशचिम बंगाल व असम में भाजपा काल जीत होगी, क्योंकि ममता ने तो बंगाल में केंद्र द्वारा किसानों को दिए जाने वाले 6-6 हजार रुपए तक रोक लिये और कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है।
कांग्रेस तो केवल जैसे-तैसे सत्ता हथियाना चाहती है, पर लोग ऐसा होने नहीं देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आयात होने वाले पाम ऑयल पर रोक लगाई, जिसमें करोड़ों रुपए के घोटाले होते थे। दलाल ने कहा कि इससे घोटालेबाजी रूकी और हमारे सरसों के तेल की मांग बढ़ी दो पाम ऑयल से बहुत बढ़िया है। जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार भी किसानों को केंद्र की तर्ज पर 6-6 हजार रुपए देगी, जिससे किसानों की बीमा व अन्य किश्तों सरकार भरेगी।
डर दिखाकर शुरू करवाया गया किसान आंदोलन: जेपी
जेपी दलाल ने किसान आंदोलन पर कहा कि ये आंदोलन डर दिखा कर शुरू किया गया था। डर दिखाया कि मंडी व एमएसपी बंद होंगी तथा जमीन चली जाएगी, पर हरियाणा में मंडी भी है और खरीद एमएसपी से ज्यादा रेट पर हो रही है।
उन्होंने कहा कि आंदोलन को राजनीति से दूर रखने की बात कही थी, लेकिन अब कांग्रेस किसान पंचायत कर रही है और कुछ नेता दूसरे प्रदेशों में भाजपा को हराने के लिए प्रचार कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि हमारी नीतियों की बदौलत आज सरसों व कपास एमएसपी से ज्यादा रेट पर बिक रही हैं और जो प्रचार किया गया था कि मंडी व एमएसपी खत्म होंगी और जमीन चली जाएंगी वो गलत साबित हुआ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।