धरने पर बैठे किसानों को बताया शराब पीने व सिर्फ खाने-पीने वाले
-
धरतीपुत्र बोले-चाहे कितना लंबा चले आंदोलन, मांगें मानें जाने से पहले नहीं हटेंगे
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। कृषि कानूनों के खिलाफ ढांसा बॉर्डर पर गुलिया तीसा खाप के धरने पर रविवार को किसानों ने भाजपा राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा का पुतला फूंका। किसानों ने राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। किसानों ने कहा कि रामचन्द्र जांगड़ा ने जिस प्रकार से धरने पर बैठे किसानों को शराब पीने व सिर्फ खाने-पीने वाला बताया है, उससे देश का हर किसान आहत है। किसानों ने कहा कि भाजपा के राज्यसभा सांसद की किसानों के प्रति सोच से ही पता चलता है कि भाजपा के मन में किसानों के प्रति कितनी नफरत भरी है। किसान नेता अजय अहलावत ने कहा कि भाजपा के राज्यसभा सांद रामचन्द्र जांगड़ा भूल गए हैं कि हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरा भारत कृषि प्रधान देश है।
किसान को अन्नदाता इसलिए ही कहा जाता है कि किसान अपने परिवार के अलावा देश का भी पेट भरता है। लेकिन जांगड़ा जैसे नेता किसानों पर अभद्र टिप्पणी करके अपनी ओच्छी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज किसान पिछले साढे तीन माह से अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठा है। धरने पर बैठे किसानों से सहानुभूति दिखाने के बजाय किसानों को ऐसे नाम दे रहे हैं, जिससे किसान अपने आपको अपमानित महसूस कर रहे हैं। वहीं धरने पर बैठी महिलाओं ने भी भाजपा राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा के विरूध जमकर नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि किसान धरनों पर मजबूती से बैठा है। आंदोलन चाहे कितना भी लंबा चले किसान तैयार हैं। इस मौके पर जगबीर सिंह सफीपुर, वीरेन्द्र डागर, रामचन्द्र यादव, दीपक धनखड़, हेमचंद मेहरा, जेपी बेनीवाल सहित अन्य किसान नेता भी मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।