जनवरी से अब तक बिजली चारी के कुल 12441 मामले हुए दर्ज
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। निदेशक, विजिलेंस, हरियाणा पॉवर यूटिलिटीज एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कुलदीप सिहाग ने बताया कि एक जनवरी 2021 से अब तक बिजली के कुल 12441 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि तीन माह में बिजली चोरोें से 42.15 करोड़ रुपये वसूले किए हैं।
सिहाग ने बताया कि इसी प्रकार 1 जनवरी 2021 से अब तक पानी चोरी के कुल 47 मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें से जींद-5, हिसार-18, रेवाड़ी-7 और फरीदाबाद-17 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मौसम के बिगड़ते मिजाज की वजह से बढ़ती गर्मी जीवन को बिजली पर निर्भर बना रही है। ऐसे में बिजली का उपयोग बढ़ेगा। जिस कारण लोगों को यह समझना होगा कि बिजली चोरी सामाजिक अपराध है।
उन्होंने कहा कि सभी बिजली व पानी थाना के पुलिस अधिकारियों द्वारा 1 जनवरी से 16 मार्च 2021 तक 42.15 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड वसूली की गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कुलदीप सिहाग पंचकूला में राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लंबित इंक्वारियों को निर्धारित समय में सम्पन्न करने का कार्य करें।
किस जिले में कितने बिजली चोरी के केस दर्ज
अंबाला 337
करनाल 455
रोहतक 589
जींद 1228
हिसार 2482
रेवाड़ी 3223
गुरूग्राम 1602
फरीदाबाद 2525