बेरोजगार और अपराध में नंबर एक पर पहुंचा प्रदेश : दीपेन्द्र हुड्डा
-
खिलाड़ियों की अनदेखी का लगाया आरोप
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान विकास के मामले में प्रदेश नंबर वन पर था, लेकिन आज बेरोजगारी व अपराध के मामले में देश में प्रदेश नंबर वन पर पहुंच गया है, जोकि शर्मनाक है। रविवार को वे गांव मोरखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम के बाद बोल रहे थे।
सांसद ने सरकार की खेल नीति पर भी सवाल उठाए और कहा कि हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब सात सौ खिलाड़ियों को खेल नीति के चलते विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया था। यहां तक कि खिलाड़ियों को सीधा डीएसपी तक भर्ती किया गया, लेकिन भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों का सम्मान करने की बजाय उनका अपमान किया है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक को एमडीयू में उपनिदेशक के पद पर नियुक्त करने की घोषणा सरकार ने की थी, लेकिन अभी तक उसे इस पद पर नियुक्त नहीं किया गया, जोकि खिलाड़ियों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।
किसानों के मुद्दे का जल्द निकाला जाए समाधान
उन्होंने कहा कि कितने शर्म की बात है कि करीब 115 दिनों से किसान शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार तीन कृषि कानून वापिस न लेकर किसानों के साथ अन्याय कर रही है। सांसद ने केन्द्र सरकार से हठधर्मिता छोड़कर तुंरत किसान आंदोलन के समाधान करने की मांग की।
बढ़ते कर्ज पर सरकार को घेरा
उन्होंने प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि गठबंधन सरकार प्रदेश को बर्बाद करने पर तुली है। आज प्रत्येक वर्ग सरकार से परेशान है। उन्होंने कहा कि पिछले छह साल के दौरान प्रदेश में न तो कोई बड़ा प्रोजेक्ट लगा और न ही जनहित में कार्य किए गए। उसके बावजूद भी सरकार पर कर्जा कई गुणा बढ़ गया है। प्रदेश में विकास का पहिया तो एक तरह से जाम हो गया है।
बजट को बताया जनविरोधी
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बजट को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह बजट जनविरोधी और महंगाई को बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है और लोगों का कमाना खाना तक मुश्किल हो गया है। डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं। रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों के चलते महिलाओं में बेहद निराशा है। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से बिजली पानी की समस्या भी रखी और बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों के मुआवजे की भी मांग की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।