(जसवंत राय) जगराओं। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां जी की पवित्र शिक्षाओं पर चलते उनकी तरफ से शुरू किए गए ट्रयू ब्लड पंप के नाम के साथ जाने जाते डेरा श्रद्धालुओं की ओर से जरूरतमंद मरीजों के लिए अलग-अलग अस्पतालों में जाकर 7 यूनिट खूनदान कर इंसानियत का फर्ज निभाते हुए कई कीमती जिंदगीयां बचाई गई।
जानकारी देते हुए ब्लॉक जगराओं की रक्त समिति के जिम्मेदार सुखदेव सिंह इन्सां ने बताया कि जगराओं के सिविल अस्पताल में डिलीवरी केस, खून की कमी कारण, दुर्घटना सहित ओर कई बीमारियों से पीड़ित दाखिल मरीजों के लिए डेरा श्रद्धालुओं की ओर से अस्पताल में जाकर खूनदान करते हुए इंसानियत का फर्ज निभाया और कई कीमती जिदंगीयां बचाई गई। इन खूनदान करने वालों में अमर सिंह इन्सां, कुलवंत इन्सां, काका इन्सां, अशोक इन्सां और बलविन्दर सिंह इन्सां की ओर से अस्पताल में जाकर 5 यूनिट खूनदान करते हुए कीमती जिदंगीयां बचाई गई।
इसी तरह ब्लॉक रायकोट के 15 मैंबर नंबरदार सेवक सिंह इन्सां ने बताया कि बहन मनदीप कौर भून्दड़ी जो कि थैलेसीमिया से पीड़ित जगराओं के सिविल अस्पताल में दाखिल थी, उसके लिए डॉक्टरों ने खून की माँग की, जिस पर रायकोट से हरप्रीत सिंह (हैपी) इन्सां और रसवीर सिंह इन्सां ने रायकोट से एमरजैंसी दौरान अस्पताल में जाकर 2 यूनिट खूनदान करते हुए इंसानियत का फर्ज निभाया और मरीज की कीमती जान बचाई, जिस पर मरीजों और उसके परिवारिक सदस्यों ने तहदिल से पूज्य गुरू जी व डेरा श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।