कमाई में गौतम अडानी नंबर 1

Adani-Hindenburg Case
अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सेबी ने जांच पूरी करने के लिए अतिरिक्त 15 दिनों की मोहलत

साल 2021 में कमाए 16 अरब डॉलर

वॉशिगंटन/नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शुमार गौतम अडानी इस साल अपनी संपत्ति को बढ़ाने वाले उद्योगपतियों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। बंदरगाह से लेकर बिजली प्लांटों जैसे क्षेत्रों में निवेश करने वाले अडानी की संपत्ति 2021 में 16.2 अरब डॉलर तक बढ़ गई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति 50 अरब डॉलर हो गई है। अगर कमाई के नजरिए से देखें तो वे इस साल सर्वाधिक कमाई करने वाले अरबपति बन गए हैं। ये भी बताया जा रहा है कि अडानी ग्रुप के लगभग सभी स्टॉक 2021 के तीन महीनों में ही 50 प्रतिशत से अधिक ऊंचे पहुंच गए हैं।

मुकेश अंबानी की तुलना में दोगुना लाभ

इस अवधि में उनकी आमदनी टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क (नेटवर्थ-179 अरब डॉलर) और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस (181 अरब डॉलर) से भी ज्यादा रही। हैरानीजनक पहलू ये भी है कि इस अवधि में एशिया और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (नेटवर्थ-83.1 अरब डॉलर) ने सिर्फ 8.1 अरब डॉलर ही कमाए। मतलब अडानी के मुकाबले उनकी कमाई आधी रही है। एक वक्त एशिया के सबसे अमीर शख्स रहे जैक मा भी अब (नेटवर्थ-50.7 अरब डॉलर) अडानी से कुछ ही आगे हैं।

अब अगर बात दूसरे नंबर की करें तो उसमें गूगल के लैरी पेज (नेटवर्थ- 94.7 अरब डॉलर) का नाम आता है, जिनकी कमाई में करीब 12.2 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई। इसके बाद सर्गेई ब्रिन (नेटवर्थ-91.6 अरब डॉलर) हैं, जिनकी संपत्ति 11.8 अरब डॉलर बढ़ी। अगला नंबर अरबपति वॉरेन बफेट (नेटवर्थ-99.4 अरब डॉलर) का है, जिनकी कमाई में 11.7 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई।

गौरतलब है कि गौतम अडानी पिछले कुछ समय में देश-विदेश की कंपनियों में भारी निवेश कर रहे हैं। बंदरगाहों, एयरपोर्ट्स, डेटा सेंटर और कोयला खदानों तक के प्रोजेक्टों में निवेश करने से उनकी अधिकतर कंपनियों खूब फल फूल रही हैं। बताया जा रहा है कि अब गौतम अड़ानी डेटा सेंटर बिजनेस में प्रवेश करने वाले हैं। अडानी एंटरप्राइजेज ने पिछले माह भारत में एक गीगावाट की क्षमता का डेटा सेंटर विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।