अकाली नेता सुखबीर बादल को फोन कर जताई नाराजगी
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बुधवार को हरियाणा विधानसभा परिसर में अकाली विधायकों द्वारा काले झंडे दिखाए जाने एवं विरोध प्रदर्शन करने को लेकर खासे नाराज हैं। इस बाबत उन्होंने अपनी नाराजगी अकाली दल के प्रधान सुखबीर से फोन कर जताई। इस बाबत खुद सीएम खट्टर ने जानकारी दी। बता दें कि हरियाणा विधानसभा में जारी बजट सत्र के दौरान बुधवार को विपक्ष द्वारा हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया।
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के बीच फैले सरकार के प्रति अविश्वास को सदन में हालांकि मुंह की खानी पड़ी क्योंकि भाजपा-जजपा के बहुमत ने अविश्वास प्रस्ताव गिरा दिया। अविश्वास प्रस्ताव के गिरने के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल सदन से बाहर निकले एवं मीडिया को संबोधित करने लगे तभी वहां पहले से मौजूद कुछ अकाली विधायकों ने खट्टर को काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। इस दौरान सीएम खट्टर को अपनी कांफ्रेंस बीच में छोड़ कर जाना पड़ा।
सुरक्षा का मुद्दा, स्पीकर ने बुलाए तीनों डीजीपी
वहीं इस मामले में स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सख्त संज्ञान लिया और यूटी, हरियाणा एवं पंजाब के डीजीपी बुला लिए। माना जा रहा है कि स्पीकर ने विधानसभा परिसर में आइंदा ऐसी घटना न हो इस बाबत पुख्ता प्रबंध करने के आदेश जारी किए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।