‘वोकल फॉर लोकल’ बापू और स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि : मोदी

Kerala Assembly Election

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश की आजादी के लिए अपने जीवन को खपा देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मोदी ने देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत मनाए जाने वाले विभिन्न समारोह के उद्घाटन से पहले शुक्रवार को ट्विट संदेश में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि आज का अमृत महोत्सव कार्यक्रम साबरमती आश्रम से शुरू होगा, जहां से दांडी यात्रा शुरू हुई थी। इस यात्रा ने भारत के लोगों में गौरव तथा आत्मनिर्भरता की भावना आत्मसात करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना बापू और स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। एक अन्य ट्विट में उन्होंने कहा कोई भी स्थानीय उत्पाद खरीदों और हैशटैग वोकल फॉर लोकल के साथ उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डालो। साबरमती आश्रम में मगन निवास के निकट एक चरखा रखा जाएगा। आत्मनिर्भरता से संबंधित हर एक ट्विट के साथ यह चरखा एक चक्र पूरा करेगा। यह जननांदलोन के लिए एक उत्प्रेरक का काम करेगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।