कोलकाता। पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर सियासत जहां तेज हो गई है। वहीं एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। बनर्जी ने कहा है कि 2 मई को बंगाल की जनता इस हमले का जवाब देगी। वहीं कोलकाता की एसएसकेएस अस्पताल में ममता बनर्जी का एक्सरे किया गया, जिसमें गंभीर चोटें सामने आई हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सीएम ममता बनर्जी को 48 घंटे की निगरानी में रखा जाएगा। उन्हें गंभीर चोट की शिकायत मिलीं है। वहीं उनके सीने मेंं दर्द और सांस फूलने की शिकायत भी है। सीएम के इलाज के लिए 5 डॉक्टरों की टीम बनाई गई है। टीएमसी सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा कि भाजपा के लोगों 2 मई को बंगाल की ताकत देखने के लिए खुद को संभालो। अभिषेक ने इसके साथ ही ममता बनर्जी का एक तस्वीर भी पोस्ट किया है। ममता बनर्जी पर हुए हमले के बाद चुनाव आयोग की टीम ने स्थानीय डीएम से पूरी रिपोर्ट मांगी है। चुनाव आयोग के आॅब्जर्वर विवेक दुबे ने कहा कि हमने प्रारंभिक रिपोर्ट के लिए डीएम को कहा है। 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट आ जाएगी, जिसके बाद हम आगे की जांच करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।