खुद के साथ समाज को भी करे जागरुक: सुशील साहूवाला
-
कोरोना ने प्रकृति के लिए बहुत कुछ दिया अब वैक्सिन लगवाने की जरूरत : जगदीश असीजा
उकलाना, कुलदीप स्वतंत्र । कोरोना की फिर से बढ़ती महामारी को लेकर पुलिस व नगर पालिका द्वारा आमजन को जागरूक करने का अभियान चलाया व लोगों को मास्क बांटने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन गीता भवन के सामने किया । जिसमें बरवाला के पुलिस उपाधीक्षक रोहतास सिहाग ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हमें मात्र चालान के डर से मास्क नहीं लगाना बल्कि खुद ,परिवार व आमजन की सुरक्षा के लिए मास्क लगाना है ताकि जब हम स्वयं सुरक्षित होंगे तभी हमारा समाज सुरक्षित रह पाएगा।
उन्होंने कहा कि मास्क के साथ हमें सैनिटाइज का उपयोग हाथ धोने के लिए करना बहुत जरूरी है । अगर सैनिटाजर नहीं है तो ऐसी स्थिति में हम साबुन का उपयोग कर ऐसी महामारी से बचे रह सकते हैं। आज भी हमें मास्क के साथ 2 गज की दूरी के पालन का करने की जरूरत है। पुलिस चालान काटने की इच्छुक नहीं होती लेकिन सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखने के लिए चालान काटने मजबूरी हो जाता है।
जब आमजन इस बात को नहीं मानेगा तो मजबूरी वंश ऐसे कदम पुलिस को उठाने पड़ते हैं जब मजदूर व्यक्ति 500 की दिहाड़ी ही नहीं कमा पाता अगर उसको 500 का चालान भुगतना पड़ जाए तो उसके परिवारिक स्थिति कैसी हो गई है हमें सोचने की जरूरत है । नगर पालिका चेयरमैन सुशील साहू वाला ने कहा कि हमें प्रशासन के सहयोग की जरूरत है हमें खुद को चाहिए कि सरकारी हिदायतों का पालन करें। उसकी यह भी एक पहल है कि अभी तक चालान नहीं काटे जा रहे और लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि मास्क लगाए। जबकि चालान काटने की पावर नगरपलिका सहित अनेक विभागों के पास है।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष जगदीश असीजा ने कहा कि कोरोना महामारी ने हमें अपनों के बीच बैठने की आदत सिखाई जो व्यक्ति परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाता था ऐसे में वह परिवार के भीतर 40 दिन तक रहा। यह प्रकृति ने एक अनोखा उपहार भी परिवार को देने का काम किया। प्राकृतिक वातावरण में शुद्धि लाने का काम भी इसी माध्यम से हो पाया।
अब हमें कोरोना महामारी से बचने के लिए स्वयं जाकर वैक्सीन लगवाने की जरूरत है । ताकि हम अपने साथ परिवार को भी सुरक्षित रख पाए। सरकार ने कोरोना वायरस इन को निशुल्क इलाज करवाने का काम किया है। इस मौके पर थाना प्रभारी रोहताश कुमार, सह प्रभारी रणधीर सिंह, दया राम गोदारा, दिनेश कुमार, पार्षद सतवंत सिंह लोटा, हरीश गर्ग, अरुण गोयल, श्याम सुंदर बंसल, रोशन मित्तल, महेश बंसल, सुशील गर्ग, पवन कुमार, विनोद मित्तल, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।