‘अब दीदी, ‘बुआ’ बन गई हैं’
-
जनता का विश्वास तोड़ने का लगाया आरोप
कोलकता (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता का विश्वास तोड़ा है और विधानसभा चुनाव में एक तरफ तृणमूल कांग्रेस, और वामदल-कांग्रेस हैं, जिनका बंगाल विरोधी रवैया रहा है और दूसरी और बंगाल के लोग हैं जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मजबूती से खड़े हैं। मोदी ने यहां ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के प्रचार के लिए एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दीदी अब बुआ बन गई हैं।
पीएम मोदी बंगाल में सपने बेचने आए हैं। तेल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं, बैंकों को बेचा जा रहा है। जो हमसे टकराता है, चूर-चूर हो जाता है। मैं वन टू वन खेल में चैलेंज देती हूँ। देखते हैं कि आप क्या खेल कर सकते हैं। हर दिन पीएम टेलीप्रॉम्प्टर के जरिए भाषण देते हैं।
सिलीगुड़ी से ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल की सीएम
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।