रोलर स्केटिंग और ताइक्वांडों में जीते गोल्ड मेडल
-
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया जीत का श्रेय
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा यमुनानगर में 34वीं रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई। प्रतियोगिता में हरियाणा के 22 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के दौरान रोलर स्केटिंग जूनियर टीम में सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल, सरसा हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और कुरुक्षेत्र को 5-0 से तथा फरीदाबाद को 4-0 से हराते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। जिसमें विनय, कुलवंश, कर्ण, कायम, नवीन, पुष्पराज और समरप्रीत ने शानदार प्रदर्शन किया।
इसी प्रकार कुरुक्षेत्र में आयोजित ताइक्वांडों चैंपियनशिप में समृद्धि ने गोल्ड मैडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कोच सोनाली तनेजा के प्रयास और बच्चों की मेहनत से ही यह जीत संभव हो पाई है। इस खुशी के अवसर पर डायरेक्टर प्रिंसीपल अभिषेक शर्मा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि पर सभी ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का कोटि-कोटि धन्यवाद किया। इसी तरह उक्त स्कूल के खिलाड़ियों ने कैटेड वर्ग (जूनियर) में कांस्य पदक हासिल किया। जिसमें खुशलीन, कैपे, सचकिशन, हर्षित ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल के खिलाड़ियों ने झटका गोल्ड
छठी हरियाणा स्टेट ताईक्वांडो प्रतियोगिता में 4 गोल्ड, 2 सिल्वर व 3 ब्रॉज पदक हासिल किए
सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। कुरुक्षेत्र में आयोजित हुई छठी हरियाणा स्टेट ताईक्वाडों प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड, 2 सिल्वर व 3 ब्रॉज पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विजेता खिलाड़ियों व प्रशिक्षक का विद्यालय में पहुंचने पर स्कूल प्रधानाचार्या डा. शीला पूनियां इन्सां व स्टॉफ सदस्यों ने भव्य स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मंजू टोहाना सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे। शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनियां इन्सां ने बताया कि कुरुक्षेत्र में 26 से 28 फरवरी तक छठी हरियाणा स्टेट ताईक्वाडों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें 10 टीमों ने भाग लिया। सब जूनियर प्रतियोगिता के बिलो 29 किलोग्राम भाग वर्ग में तीरांगी ने ब्रॉन्ज, कैडेट बिलो 29 किलोग्राम भार वर्ग में कमलदीप ने गोल्ड, 33 किलोग्राम भार वर्ग में मनप्रीत ने गोल्ड, अंडर 37 किलोग्राम भार वर्ग में अमानत ने सिल्वर, 41 किलोग्राम भार वर्ग में शुक्राना ने ब्रॉन्ज, 44 किलोग्राम भार वर्ग में रश्नदीप ने ब्रॉन्ज पद हासिल किया। जूनियर में 46 किलोग्राम भार वर्ग में मोनिका व 53 किलोग्राम भार वर्ग में नेहा ने गोल्ड पदक हासिल किया। जबकि अंडर 55 किलोग्राम भार वर्ग में नजराना ने सिल्वर पदक हासिल किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।