‘आप’-शिअद विधायकों का सदन में हंगामा, ‘‘गो बैक गवर्नर गो बैक’’ के लगाए नारे
सच कहूँ/अशवनी चावला चंडीगढ़। बजट सत्र के पहले दिन शिरोमणी अकाली दल और आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन के अंदर और सदन से बाहर जमकर हंगामा किया। शिरोमणी अकाली दल ने तो सदन में राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर की एंंट्री होते ही ‘‘गो बैक गवर्नर गो बैक’’ के नारे तक लगाए, जिसके बाद ही हंगामा शुरू हो गया और शिरोमणी अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल के 18 मिनट के भाषण दौरान जमकर हंगामा किया। सदन के अंदर हंगामा करने के बाद दोनों विपक्षों के विधायक सदन से बाहर विधानसभा के उस गेट के पास खड़े हो गए, जहां से राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने वापिस जाना था।
पहले दिन राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर द्वारा भाषण के साथ इस सत्र की शुरूआत की जानी थी
इस दौरान राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को रोकने के लिए शिरोमणी अकाली दल और आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की। राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को वापिस कार तक पहुंचाने के लिए मार्शल (विधान सभा की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी) की ओर से मानवीय चैन बनाई गई और राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर के नजदीक नारेबाजी कर रहे विधायकों को आगे नहीं आने दिया। जानकारी के अनुसार बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर द्वारा भाषण के साथ इस सत्र की शुरूआत की जानी थी।
वीपी सिंह बदनौर अपने तय समय अनुसार विधान सभा में 11 बजे पहुंच गए थे। वीपी सिंह बदनौर जैसे ही विधान सभा में दाखिल हुए तो पहले से सदन में मौजूद शिरोमणी अकाली दल के विधायकों की ओर से ‘‘गो बैक गवर्नर गो बैक’’ के नारे लगाने शुरू कर दिए गए। इस दौरान शिरोमणी अकाली दल के विधायक बिक्रम मजीठ्या काफी ज्यादा हंगामा कर रहे थे तो लुधियाना से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और बलविन्दर सिंह बैंस ने भी हंगामा करते हुए नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इस दौरान सिमरजीत सिंह बैंस और बलविन्दर बैंस की तरफ से राज्यपाल के भाषण का वॉक आउट भी किया गया।
शिरोमणी अकाली दल के विधायक पूरी तरह हंगामा करते नजर आए
विधानसभा सदन में राज्यपाल के भाषण शुरू होने बाद में अंदर पहुंचे ‘आप’ विधायकों ने पहले कुछ मिनट अपनी सीटों पर बैठ कर सारा कुछ देखा परन्तु कुछ ही मिनटों में आम आदमी पार्टी के विधायक भी सदन के अंदर हंगामा करते हुए आगे आ गए। जिस दौरान राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने अपना भाषण पढ़ना जारी रखा। राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर 18 मिनट में अपना भाषण खत्म करने के बाद जब सदन से बाहर गए तो ही शिरोमणी अकाली दल और आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन अंदर हंगामा बंद करते हुए सदन के बाहर हंगामा शुरू कर दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।