दो ट्रकों की भिड़ंत में दोनों चालकों की मौत, एक घायल

Accident

चुरू (सच कहूँ न्यूज)। जिले में सालासर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-58 पर आज सुबह दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों चालक मारे गए। एक ट्रक का परिचालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। दूसरे ट्रक का चालक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने बताया कि फतेहपुर-सुजानगढ़ नेशनल हाईवे 58 पर विरात्रा होटल के पास सुबह लगभग 5:30 बजे यह भीषण दुर्घटना हुई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रकों में फंसे तीनों घायलों को लोगों की मदद से सालासर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के मुताबिक इनमें राजस्थान के नंबर वाले ट्रक के चालक दौलतराम(35) निवासी दातरी तहसील सुजानगढ़, जिला चुरु को मृत घोषित कर दिया गया। दौलत राम का साथी परिचालक हादसे में बाल-बाल बच गया। दूसरे हरियाणा के नंबर वाले ट्रक के चालक की भी मृत्यु हो गई। उसकी अभी पहचान नहीं हुई। बताया जा रहा है कि यह मृतक ट्रक चालक हरियाणा के पानीपत जिले का निवासी है। उसके परिवार जन सालासर के लिए रवाना हो गए हैं। उनके आने के बाद पूर्ण रूप से शिनाख्त हो पाएगी। पुलिस के मुताबिक ट्रक के परिचालक राजू उर्फ अजीत को गंभीर हालत में सालासर से सीकर के लिए रेफर किया गया है।

उसे अभी पूरी तरह से होश नहीं है। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के नंबर वाले ट्रक में चावल और राजस्थान के नंबर वाले ट्रक में बजरी लदी हुई है। हाईवे पर होटल के बिल्कुल सामने यह भीषण हादसा हुआ। मृतक ट्रक चालक दौलतराम का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।