पंजाब विधानसभा का बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर हंगामा

Punjab-Vidhan-Sabha

चंडीगढ़(अश्वनी चावला)। पंजाब विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हुआ। इसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। यह कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के इस कार्यकाल की अंतिम बजट है। राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर विधानसभा ने जैसे ही अंग्रेजी में अपना अभिभाषण शुरू किया तो अकाली दल विधायकों ने वेल में ‘गो बैक गर्वनर’ के नारे लगाना शुरू कर दिया। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पास किए गए 3 तीन नए कृषि कानूनों के विरुद्ध आंदोलन ने राज्य में अजीब सी स्थिति पैदा की।

अकाली विधायक राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए।

बिक्रजीत मजीठिया ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर साधा निशाना, बोले-

‘कृषि कानून संशोधन बिल पर राज्यपाल से क्यों नहीं मांगा जवाब’

अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राजपाल के अभिभाषण के दौरान पूरी तरह फेल साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज सीएम का इम्तिहान था, जिसमें वे नाकाम रहे हैं। वे राज्यपाल के अभिभाषण के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे।
मजीठिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए था कि राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध करते और विपक्ष को साथ लेकर राज्यपाल से जवाब मांगते कि तीनों कृषि कानूनों संबंधित संशोधन बिल उन्होंने पास क्यों नहीं किया। लेकिन कैप्टन साहब ने ऐसा कुछ भी नहीं किया बल्कि वह भाजपा के मुख्यमंत्री की भूमिका में ही नजर आए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने अभिभाषण में बोला कि मेरी सरकार इससे यह साबित होता है कि राज्यपाल के अनुसार ही कैप्टन अमरिंदर सिंह काम कर रहे हैं, जिस कारण ही अभी तक तीनों संशोधन बिल पास नहीं हुए हैं। मजीठिया ने कहा कि आज मौका होने के बावजूद भी ऐसा ना करना विधायकों का अपमान है, क्योंकि इसी विधानसभा में तीनों संशोधन बिल पास किए गए थे और आज राज्यपाल के विधानसभा में होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने उनसे कोई बात नहीं की। मजीठिया ने आरोप लगाया कि यह भी अजीब स्थिति पैदा हो गई कि सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी राज्यपाल का रेड कारपेट बिछाकर स्वागत कर रही है। दूसरी ओर उसी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विधायकों को साथ लेकर राज्यपाल का घेराव कर रहा है। इससे अधिक हास्यप्रद बात और कोई नहीं हो सकती। या फिर इसे कांग्रेस पार्टी का दोहर चरित्र कहा जाए।

 

विधानसभा से LIVE

  • 10: 47 बजे नवजोत सिद्धू विधानसभा पहुंचे
  • 10: 56 बजे अकाली दल विधायक विधानसभा वेल में पहुंचे।
  • 11: 05 बजे आम आदमी पार्टी के विधायक विधानसभा वेल में पहुंचे।
  • 11:02 बजे राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पास किए गए 3 तीन नए कृषि कानूनों के विरुद्ध आंदोलन ने राज्य में अजीब सी स्थिति पैदा की।
  • 11: 09 बजे बैंच पर चढ़कर नारेबाजी कर रहे हैं कुलतार सिंह रंधावा
  • 11: 12 बजे बैंस भाइयों ने राज्यपाल मुर्दादाबाद के नारे लगाते हुए वॉकआउट किया
  • किसान और पंजाब विरोधी राज्यपाल मुर्दाबाद के पोस्टर लहराए
  • 11: 15 बजे 18 मिनट में खत्म हुआ राज्यपाल का अभिभाषण
  • 11: 38 बजे राज्यपाल अकाली दल व आम आदमी पार्टी के घेराव को देखते हुए दूसरे रास्ते से गए।
    राज्यपाल के रास्ते में खड़े थे आम आदमी पार्टी व अकाली दल विधायक
पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक

इससे पूर्व शिरोमणि अकाली दल के विधायकों ने पार्टी प्रधान सुखबीर बादल की अगुवाई में चंडीगढ़ के सेक्टर 25 से रैली शुरू की। इसके बाद ये विधायक विधानसभा पहुंचे। वहीं पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सहित बढ़ती महंगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने साइकिल रैली निकाली और वे साइकिल पर ही विधानसभा पहुंचे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।