नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के प्रताप नगर में मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार तड़के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल की 28 गाड़िया आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही थी। आग ने फैक्ट्री के दो फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। राहत और बचाव दल को पहले फ्लोर से एक जली हुई लाश मिली है। यह हादसा मेट्रो के पिलर नंबर 92 के पास हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में नेल पॉलिश और लिपिस्टिक बनाने का काम हो रहा था। वहां 30 से ज्यादा मजदूर काम करते थे।
हादसे के वक्त मजदूर सोए हुए थे। इससे आशंका जताई जा रही है कि हताहतों की संख्या अधिक हो सकती है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पीसीआर को तड़के 3.47 पर एक कॉल आई, जिसमें प्रताप नगर मेट्रो के पास पिलर नंबर 92 के पास एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी गई थी। इसके तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की टाम मौके पर पहुंच गई। शुरूआत में 15 दमकल का गाड़ियां तैनात की गई थीं। बाद में उसे बढ़ाकर 28 कर दिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।