नई दिल्ली। चुनाव आयोग शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और केरल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। दरअसल, चुनाव आयोग ने सायं साढ़े चार बजे दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। माना जा रहा है कि इस प्रेस कांफ्रेंस में चार राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में चुनाव तारीखों की घोषाण हो सकती है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में 6 से 8 चरण में चुनाव हो सकते हैं, जबकि असम में तीन चरणों में मतदान हो सकता है।
इसके अलावा केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक ही चरण में मतदान कराए जाने की संभावना जताई जा रही है। पांचों राज्यों की मतगणना एक ही दिन होगी। एक मई से पहले विधानसभा गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। दरअसल, चार मई से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में एक मई से पहले चुनाव कार्यक्रम संपन्न कराने का प्लान बनाया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।