वॉशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो आॅफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) ने अमेरिका में 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में कथित गड़बड़ी करने में संदिग्ध भूमिका निभाने वाले रूसी नागरिक कोन्स्टेंटिन किलिमनिक के बारे में जानकारी देने के लिए 2.50 लाख डॉलर का इनाम रखा है। एफबीआई के वाशिंगटन कार्यालय ने वीरवार देर रात अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि जून 2018 में न्याय में बाधा डालने का आरोप लगाए जाने के बाद किलिमनिक की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था।
एफबीआई ऐसी कोई भी जानकारी देने वाले को 2.50 लाख डॉलर का इनाम दे रहा है, जिसकी मदद से उसे गिरफ्तार किया जा सके। माना जाता है कि किलिमनिक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बार के राष्ट्रपति अभियान प्रबंधक पॉल मनफोर्ट का साझीदार था। अमेरिकी सुरक्षा सेवाओं का मानना है कि वह रूसी खुफिया विभाग से जुड़ा हुआ था, हालांकि किलिमनिक ने स्वयं इसका खंडन किया था। रूस ने अमेरिकी राजनीतिक प्रणाली में हस्तक्षेप करने से लगातार इनकार करते हुए कहा कि ये आरोप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की 2016 चुनाव में हार तथा चुनावी धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार जैसे वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए लगाए गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।