गेहूं की डेढ़ एकड़ फसल पर किसान ने चलाया ट्रैक्टर-हैरो

Protest

किसान बोला, सरकार को नहीं दूंगा एक दाना भी गेहूं का

जुलाना (सच कहूँ न्यूज)। क्षेत्र के गांव मेहरड़ा में एक किसान ने कृषि कानूनों के विरोध में अपने खेत में खड़ी डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया। किसान ने फसलों को ट्रैक्टर-हैरो से चलाकर नष्ठ कर दिया। किसान ने कहा कि वह केवल अपने घर के खर्च के लिए ही गेहूं की फसल को रखेगा बाकी फसल को नष्ट करेगा। सरकार को एक दाना भी गेहूं की फसल का नहीं देगा। मेहरड़ा गांव निवासी मन्नु ने बताया कि उसने 40 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन ठेके पर ली है और तीस एकड़ में गेहूं की फसल की बिजाई की हुई है वह केवल पांच एकड़ गेहूं की फसल को ही अपने घर के खर्च के लिए रखेगा बाकी को नष्ट कर देगा।

मन्नु ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता को अपनाकर किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। किसानों को रोकने के लिए सरकार अनेकों हथकंडे अपना रही है लेकिन किसान सरकार के मंसूबों को कभी भी कामयाब नही होने देंगे। सरकार को एक दाना भी वो अपनी फसल का नहीं देंगे। सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर किसान आंदोलन को कुचलना चाहती है लेकिन किसान आंदोलन पहले के मुकाबले और अधिक मजबूत हो रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।