विधायक बलराज कुंडू की ससुराल सहित 40 स्थानों पर आयकर के छापे

ITR filing 2024
ITR filing lessons for FY 2024: जो पहली बार भर रहे हैं टैक्स, वो जान लें ये सबक, आपके लिए हैं बहुत जरूरी!

हिसार। सरकार के खिलाफ हमेश तल्ख तेवरों के लिए पहचाने जाने वाले महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हिसार जिले के हांसी में महम विधायक व उनके रिश्तेदारों के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि कुंडू से संबंधि तकरीबन तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर एक साथ छापे पड़े हैं। आयकर विभाग के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। जानकारी मिली है कि हांसी शहर में हिसार चुंगी स्थित वकील कॉलोनी में महम विधायक बलराज कुंडू के ससुराल में आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। आयकर विभाग की टीम सुबह 7:00 बजे ही उनके आवास पर पहुंच गई।

आवास पर विधायक की सास मैना देवी ही थी। तलाशी करने के लिए वहां पर पड़ोसी रिटायर कानूनगो सुरेश शर्मा और वार्ड के मौजूदा पार्षद आशीष उर्फ पिंकू को बुलाया गया। उनकी उपस्थिति में घर में छानबीन की गई। सुबह 9:00 बजे तक आयकर विभाग की टीम द्वारा छानबीन की जाती रही। वहीं विधायक की ससुराल के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। बता दें कि विधायक कुंडू की ससुराल में सिर्फ उनकी सास ही रहती हैं, क्योंकि उनके ससुर की मृत्यु हो चुकी है। खबरों के मुताबिक प्रदेश भर में विधायक कुंडू के 40 रिश्तेदारों के आवास पर एक साथ छापे मारे गए हैं। आयकर विभाग की टीम जालंधर व गुरुग्राम की बताई जा रही है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।