कंडम चारदीवारी के चलते अध्यापकों को विद्यार्थियों की पढ़ाई से ज्यादा सुरक्षा की चिंता

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। खन्ना कालोनी स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल की एक साइड में चार दीवारी टूटी हुई पड़ी है। जबकि दूसरी साइड की चार दीवारी गिरने की कगार पर है। इससे स्कूल के अध्यापकों को विद्यार्थियों की पढ़ाई से ज्यादा सुरक्षा की रहती है। स्कूल की चार दीवारी को लेकर प्रस्ताव बनाकर भी भेजा गया। इसी के साथ बार-बार शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी अभी तक चारदीवारी नहीं बन पाई है।

बेसहारा पशु भी आ जाते हैं स्कूल

स्कूल में 87 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया हुआ है। इसी के साथ स्कूल परिसर में ही आंगनबाड़ी केंद्र है। स्कूल की चारदीवारी नहीं होने से बेसहारा पशु भी आ जाते हैं। इससे हमेशा दुर्घटना घटने की आशंका बनी रहती है। इसी के साथ कभी भी दूसरी साइड की चार दीवार गिर सकती है। चार दीवारी के पास विद्यार्थी खेलते भी रहते हैं। स्कूल इंचार्ज ने चारदीवारी के निर्माण को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को लिखित में अवगत करवाया गया है।

स्कूल में हो चुकी हैं चोरी

स्कूल की चारदीवारी नहीं होने से पहले रात्रि के समय बैटरी चोरी हो गई थी। इसी के साथ आंगनबाड़ी केंद्र में दो बार राशन चोरी हो चुका है। वार्ड 8 की पार्षद संगीता सचदेवा ने बताया कि स्कूल की चारदीवारी के निर्माण करवाने को लेकर कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिले हैं। इसी के साथ स्कूल इंचार्ज ने भी विभाग के अधिकारियों से पत्रचार कर अवगत करवाया गया है।

स्कूल की चारदीवारी का प्रस्ताव बनाकर भेजा हुआ है। स्कूल चारदीवारी के लिए अभी तक बजट नहीं आया है। विभाग से बजट स्वीकृत होते ही चारदीवारी का निर्माण करवा दिया जाएगा।
– मनमीत सिंह, एसडीओ, शिक्षा विभाग, सरसा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।