भवानीगढ़(सच कहूँ/विजय सिंगला)। डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे 135 मानवता भलाई के कार्यांे की कड़ी के अंतर्गत ब्लॉक भवानीगढ़ की साध-संगत की ओर से स्थानीय शहर के नजदीक गांव बालद कोठी में आर्थिक पक्ष से कमजोर भोला सिंह और उसके परिवार को पूरा घर बनाक दिया गया। इस संबंधी जानकारी देते 45 मैंबरराम करन इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते साध-संगत अपने-अपने ब्लॉकों में मानवता भलाई के अनेकों कार्य कर रही है। इसी कड़ी के अंतर्गत आशियाना मुहिम के अंतर्गत साध-संगत ने भोला सिंह को पूरा मकान बना कर दिया है। उन्होंने कहा कि भोला सिंह की आर्थिक हालत बहुत ही कमजोर है जो कि सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजारा बहुत ही मुश्किल के साथ चलाता है।
उसकी दो नौजवान बेटियां हैं। उसके पास सिर्फ एक ही कमरा था, जिसकी हालत बहुत खराब थी। भोला सिंह ने ब्लॉक जिम्मेवारों से घर बनाने की अपील की। साध-संगत ने कुछ ही समय में उसको पूरा मकान बना कर दिया। इस मौके ब्लॉक भंगीदास, ब्लाक के 15 मैंबर, सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार, गांवों के भंगीदास के अलावा ब्लॉक की भारी संख्या में पहुंचकर साध-संगत ने पूरी लगन के साथ सेवा की। भोला सिंह ने कहा कि मैं डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू जी का कभी देन नहीं दे सकता, जिनकी पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत ने मुझे पूरा मकान बना कर दिया है। मेरी आर्थिक हालत इतनी कमजोर है कि मैं एक कमरे की रिपेयर नहीं करवा सकता हूं। उन्होंने भावुक होते पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का तहदिल से शुक्राना किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।