टूलकिट केस: निकिता जैकब को मुंबई हाईकोर्ट से मिली जमानत

Toolkit Case

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। टूलकिट मामले में आरोपी निकिता जैकब को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर में आरोपी निकिता को हाईकोर्ट ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत दे दी है। दरअसपल, ग्रेटा थनबर्ग के ट्विटर पर किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी टूलकिट साझा करने के लिए मामले में दिल्ली पुलिस की गिरफ्तारी की तलवार निकिता जैकब पर भी लटक रही थी, जिसे देखते हुए जैकब ने मुम्बई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।

यह भी पढ़े – दिशा रवि की गिरफ्तारी पर सोशल मीडिया पर क्यों उठ रही है आवाज

क्या है निकिता पर आरोप

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने बीते दिनों ही किसान आंदोलन से जुड़े टूलकिट मामले का खुलासा किया था। इस मामले में बेंगलुुर से एक्टिविस्ट दिशा रवि को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसके बाद निकिता जैकब, शांतनु की तलाश की जा रही थी। आरोप है कि निकिता और शांतनु भी खालिस्तानी समर्थकों के सम्पर्क में थे, जिन्होंने कथित टूलकिट को बनाने में सहायता की। ये वही टूलकिट थी जिसे दिशा रवि ने क्लाइमेट चेंट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को भेजा था। इसी मामले से बंगलुरु से गिरफ्तार की गई दिशा को भी 5 दिन की पुलिस हिरासत में है।

यह भी पढ़े – दिल्ली महिला आयोग ने क्यों भेजा पुलिस को नोटिस

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।