नई दिल्ली (एजेंसी)। पेट्रोल और डीजल के दाम सोमवार को लगातार सातवें दिन फिर से बढ़ गये। कुछ शहरों में पेट्रोल शतक के बेहद करीब है। अगर बढ़ोतरी इसी तरह रही तो राजस्थान के श्रीगंगानगर में साधारण पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली जाएगी। सिर्फ 44 पैसे दूर है। और अब आज घरेलू गैसे सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने सोमवार से 14.2 किलो के घरेलू गैसे सिलेंडर की कीमत 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाने का फैसला किया है। अभी तक राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य 719 रुपये था। वहीं पेट्रोल की कीमत 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी की गई है।
जानें, प्रमुख शहरों के दाम
शहर का नाम पेट्रोल डीजल
श्रीगंगानगर 99.56 91.48
दिल्ली 88.99 79.35
मुंबई 95.46 86.34
कोलकाता 90.25 82.94
लखनऊ 87.64 79.72
जयपुर 95.44 87.69
इंदौर 97.04 87.61
पुणे 95.12 84.7
पटना 91.38 84.57
अहमदाबाद 86.2 85.45
आगरा 87.4 79.41
चेन्नई 91.19 84.44
गुवाहटी 86.02 80.11
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।