सच कहूँ/करियर डेस्क | उदारीकरण और वैश्वीकरण की नीतियों ने हमारी आर्थिक और सामाजिक ढांचे को ही बदल दिया है। यही वजह है कि आज लोगों में बच्चों के बर्थ डे कार्यक्रम से लेकर शादी-विवाह तक के समारोहों में बड़े पैमाने पर मनाने की होड़ लग गई है। यही वजह है कि आज स्टेटस सिंबल बन चुके सामाजिक रस्मों-रिवाजों को पूरा करने की जिम्मेदारी इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों को सौंपी जानी लगी है। ये कंपनियां मोटी रकम लेकर संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन करती हैं। फिलहाल इस व्यवसाय का देश भर में 600 हजार करोड़ रुपए का कारोबार है। इसमें हर साल 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी भी हो रही है। (Event Management ) लिहाजा इस क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं उभर कर सामने आई हैं। वहीं खास बात है कि इस करियर में किसी बड़े निवेश की जरूरत नहीं होती है, जबकि यहां काम करने वालों को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने के मौके मिलते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि उपयुक्त प्रतिभा हो तो किसी भी विषय के छात्र इस फील्ड में सफल करियर बना सकते हैं।
क्या करते हैं इवेंट मैनेजर
इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े लोग किसी व्यावसायिक या सामाजिक समारोह को आयोजित करते हैं। इसमें मुख्य रूप से फैशन शो, संगीत समारोह, शादी समारोह, थीम पार्टी, प्रदर्शनी, कारपोरेट सेमिनार, प्रोडक्ट लांचिंग, प्रीमियर के प्रोग्राम आते है। इवेंट मैनेजर क्लाइंट या कंपनी के बजट को ध्यान में रखकर प्रोग्राम का आयोजन करते हैं, होटल या हॉल बुक करने, साज-सज्जा, एंटरटेनमेंट, लंच-डिनर के लिए खास तरह के मेन्यू को तैयार करवाने, गेस्ट के स्वागत तक की व्यवस्था इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप में शामिल लोगों को करनी होती है।
अंग्रेजी और हिंदी, दोनों भाषाओं का अच्छी तरह ज्ञान होना जरूरी
इवेंट मैनेजमेंट में कई तरह के कोर्स उपलब्ध हैं। इसके तहत कारपोरेट इवेंट एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट इनोवेशन, मार्केटिंग, प्रोमोशन जैसे कई तरह के कोर्स हैं। दाखिला लेने वाले छात्रों से पहले पूछा जाता है कि वे किस क्षेत्र में रुचि रखते हैं। इस क्षेत्र में आने से पहले आप इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको अंग्रेजी और हिंदी, दोनों भाषा का अच्छी तरह ज्ञान हो। क्योंकि किसी भी इवेंट में देश-विदेश की भाषाओं के मेहमान आते हैं, उनसे बातचीत के लिए अंग्रेजी एक जरिया बनती है। कारपोरेट इवेंट का काम आमतौर पर बड़े-बड़े होटलों से जुड़ा है।
- होटलों में दो कंपनियों के बीच व्यापार समझौता और फिर इस खुशी में पार्टी और मनोरंजन जैसी चीजें भी शामिल होती हैं।
- मेहमानों की खातिरदारी में कोई कमी न हो, यह जिम्मा कारपोरेट इवेंट मैनेजर को निभाना होता है।
- एंटरटेनमेंट के तहत कहीं सीरियल, तो कहीं फिल्म रिलीज की जाती है।
- इस काम को एंटरटेनमेंट इवेंट मैनेजर को बखूबी सफल बनाना होता है।
ये होनी चाहिये योग्यता
इस क्षेत्र में करियर तलाशने वालों को 12वीं के बाद ही इस कार्य में अपने को कुशल बनाना चाहिए। पहले इसके लिए ट्रेनिंग या कोर्स की जरूरत नहीं पड़ती थी, लेकिन अब स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर इस क्षेत्र में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कराया जा रहा है। पीजी डिप्लोमा करने के लिए किसी भी विषय से आपको स्नातक होना चाहिए।
ये होने चाहिए व्यक्तिगत गुण
- बेहतर व्यक्तित्व होना
- आत्मविश्वास झलकना
- सटीक निर्णय लेने का तरीका
- इवेंट की बेहतर प्लानिंग करने की क्षमता
- दबाव में काम करने का जुनून
- किसी भी परिस्थिति में धैर्य रखना
- बेहतर करने का जज्बा
- कम से कम रिसोर्स से ज्यादा काम लेना
- मजबूत नेटवर्किंग
- गुस्से पर कंट्रोल करना
- रचनात्मक होना
- टीम के साथ काम करने का हुनर
प्रमुख संस्थान
- एमिटी इंस्टीट्यूट आॅफ इवेंट मैनेजमेंट, नई दिल्ली
- नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ इवेंट मैनेजमेंट, मुंबई
- इवेंट मैनेजमेंट डिवेलपमेंट इंस्टीट्यूट, मुंबई
- नेशनल इंस्टीट्यूट फार मीडिया स्टडीज, अहमदाबाद
- इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
- कालेज आॅफ इवेंट एंड मैनेजमेंट, पुणे
- इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ इवेंट मैनेजमेंट, मुंबई
- नेशनल एकेडमी आॅफ इवेंट मैनेजमेंट एंड डिवेलपमेंट जयपुर
- इंटरनेशनल सेंटर फॉर इवेंट एंड मार्केटिंग, नई दिल्ली
- इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ इवेंट मैनेजमेंट, मुंबई
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।