ओवरटेक पड़ा भारी, तीन वाहन आपस में भिड़े (Accident)
सच कहूँ/सुनील चावला समाना। समान-पटियाला रोड पर गांव चौंहठ के नजदीक 24 घंटों दौरान घटे दूसरे सड़क हादसे दौरान पीआरटीसी बस की टक्कर लगने से बेकाबू हुई कार सामने से आ रही कार से टकरा जाने कारण दोनों कारों में सवार 6 में से 5 व्यक्ति जख्मी हो गए, जिनको इलाज के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया परंतु उनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर देखते उसको पटियाला के राजिन्द्रा अस्पताल में रैफर कर दिया गया। जबकि बस चालक मौके से बस को लेकर फरार हो गया। इससे पहले हुए हादसे में बुजुर्ग पति पत्नी की मौत हो गई थी और 2 बच्चों सहित 4जने जख़्मी हो गए थे।
पीआरटीसी के बस चालक द्वारा ओवरटेक करने से घटा हादसा, बस चालक मौके से बस लेकर फरार
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन सुरेन्द्र पाठक ने बताया कि उनका भाँजा मोहित कुमार निवासी मोरिंडा अपने दोस्त गुरप्रीत सिंह के साथ बाला जी जा रहे थे कि समाना-पटियाला रोड पर गांव चौंहठ नजदीक सामने से एक कार को ओवरटेक करते समय पीआरटीसी की बस ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिस कारण उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रही एक कार के साथ टकराव हो गया जिस दौरान वह सभी गंभीर जख्मी हो गए, जिनको इलाज के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया।
यहां गुरप्रीत सिंह की हालत गंभीर देखते उसको पटियाला रैफर कर दिया गया जबकि दूसरी कार का चालक हरमप्रीत सिंह जो अपने मित्र शरनप्रीत सिंह के साथ थापर कॉलेज जा रहे थे भी गंभीर जख़्मी हो गया। मामले को देख रहे एएसआई दर्शन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घायलों के बयान लेने के बाद आगे वाली कार्यवाही की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।