चेन्नई (एजेंसी)। इंग्लैंड की पहाड़नुमा चुनौती का सामना करने के लिए भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने शुरूआत की। रोहित शर्मा 6 रन पर आर्चर की गेंद पर बटलर को कैच दे बैठे। समाचार लिखे जाने तक चेतेश्वर पुजारा 24 रन और कप्तान विराट कोहली 10 रन बनाकर खेल रहे थे। शुभमन गिल (29) को आर्चर ने एंडरसन के हाथों कैच लपका कर पैवेलियन भेजा।
इससे पहली पारी में पूर्व कप्तान जो रुट (218) के रिकॉर्ड दोहरे शतक और बेन स्टोक्स की 82 रन की आक्रामक अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां एमए चिंदबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को 10 विकेट पर 578 रन का पहाड़नुमा स्कोर बनाया।
इंग्लैंड ने तीसरे दिन आठ विकेट पर 555 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 578 रन का पहाड़नुमा स्कोर बनाकर आउट हुई। इंग्लैंड की ओर से रोरी बर्न्स ने 33, बेन स्टोक्स ने 82, ओली पोपे ने 34, जोस बटलर ने 34, जेम्स एंडरसन ने 1 रन बनाए जबकि लॉरेंस व जोफ्रा बिना खाता खोले पैवेलियन लौटे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और रविचन्द्र अश्विन ने 3-3 और इशांत शर्मा और शाहबाज नदीम ने 2-2 विकेट लिए।