टेस्ट शृंखला: पहले टेस्ट का दूसरा दिन भी पहले दिन की तरह रुट के नाम
-
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन आठ विकेट पर 555 रन का स्कोर बनाया
चेन्नई (एजेंसी)। कप्तान जो रुट (218) के रिकॉर्ड दोहरे शतक और बेन स्टोक्स की 82 रन की आक्रामक अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां एमए चिंदबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को आठ विकेट पर 555 रन का पहाड़नुमा स्कोर बना लिया। इंग्लैंड ने दूसरे दिन तीन विकेट पर 263 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और दिन भर भारतीय गेंदबाजों को अपनी पारी समेटने का कोई मौका नहीं दिया। पहले दिन की तरह मैच का दूसरा दिन भी पूरी तरह रुट के नाम रहा।
इंजमाम ने मार्च 2005 में अपने 100वें मैच में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ 184 रन बनाए थे
रुट ने 128 रन से आगे खेलना शुरू किया और 377 गेंदों में 19 चौकों और दो छक्कों की मदद से 218 रन बनाकर आउट हुए। रुट ने छक्का मारकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। रुट ने दोहरे शतक के साथ 100वें टेस्ट में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने का पाकिस्तान के इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वह इसके साथ ही 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इंजमाम ने मार्च 2005 में अपने 100वें मैच में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ 184 रन बनाए थे। रुट का यह पांचवां और पिछले तीन टेस्टों में दूसरा दोहरा शतक था।
रुट ने इस दौरे पर आने से पहले श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 228 और दूसरे टेस्ट में 186 रन बनाये थे। सुबह रुट के साथ बेन स्टोक्स खेलने उतरे। इंग्लैंड का तीसरा विकेट कल आखिरी ओवर में गिरा था और उसी के साथ ही दिन का खेल समाप्त हो गया था। रुट और स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की। रुट ने इससे पहले डोमिनिक सिब्ले के साथ दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की थी। लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम ने स्टोक्स को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। स्टोक्स का विकेट 387 के स्कोर पर गिरा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।