शराब तस्करी में शामिल थे कई बड़े लोग!

investigated

एसआईटी जांच ने दिया इशारा

  • पुलिस और आबकारी विभाग के सहयोग न देने की भी बात

चंडीगढ़ (ब्यूरो)। जहरीली शराब से मौत और अवैध शराब बिक्री घोटाले को लेकर हुई एसआईटी जांच की रिपोर्ट का होम सेक्रेटरी राजीव अरोड़ा अध्ययन कर रहे हैं। इसके बाद अपनी बात लिखकर वे यह रिपोर्ट गृह मंत्री अनिल विज को सौपेंगे। तब मामले में कार्रवाई आगे बढ़ेगी। सूत्र बताते हैं कि इस रिपोर्ट में कई बड़े खुलासा होने की संभावना है। कई बड़े नामों के शराब तस्करी में शामिल होने की ओर संकेत किया गया है, जिससे इन लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहीं यह भी पता चला है कि रिपोर्ट में पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से जांच में सहयोग नहीं दिया गया।

इस पर एसआईटी में शामिल दो आईपीएस अधिकारियों के इन बातों से असहमत होने की बात भी कही जा रही है। इसके अतिरिक्त एसआईटी द्वारा रिकॉर्ड मांगने पर आबकारी विभाग के प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा यह भी पूछा गया कि यह कमेटी किसके आदेश से बनी है। इसे रिपोर्ट में देरी की वजह भी बताया गया है। वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी रिपोर्ट मेरे पास नहीं आई है, जब मेरे पास आएगी उसके बाद भी अगली कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पानीपत, सोनीपत और फरीदाबाद में जहरीली शराब से मौतों के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने एडीजीपी श्रीकांत जाधव की अध्यता में एसआईटी गठित कर जांच का जिम्मा सौंपा था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।