मुज़फ्फरनगर के जीआईसी ग्राउंड में उमड़ा किसानों का भारी जनसैलाब

Farmers vs Government

मुजफ्फरनगर(सोनू कुमार)। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर भाकियू की किसान महापंचायत में पूरा विपक्ष एकजुट होकर शामिल हुआ है। विपक्ष के सभी बडे नेता अपने समर्थकों के साथ महापंचायत में भाग ले रहे हैं। महापंचायत को लेकर वेस्ट यूपी समेत मुज़फ्फरनगर प्रशासन भी अलर्ट मोड़ में है। ज़बरदस्त जनसैलाब उमड़ा हुआ है। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से पूर्व महावीर चौक को भारी पुलिस बल ने घेर रखा है । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के आह्वान पर स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भारी जनसमूह इकट्ठा हो चुका है।

पंचायत के कारण सारा बाजार बंद

किसानों के समर्थन में उतरे रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, कैराना के विधायक नाहिद हसन समेत दर्जनों बड़े चेहरे वहां पहुंचे और नरेश टिकैत भी पंचायत स्थल पर पहुँच चुके हैं। इस दौरान भारी भीड़ मौजूद है। महावीर चौक के आसपास चारों तरफ ट्रेक्टर खडे हैं, जिनसे रास्ता पूरी तरह से ब्लाक हो गया है। पंचायत के कारण सारा बाजार बंद हो गया है और चारों तरफ भाकियू, राष्ट्रीय लोकदल, सपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता सिर पर टोपी लगाकर हाथों में झंडा लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

farmers and other leaders in Muzaffarnagar gathering - Sach Kahoon Hindi News

मंडलायुक्त एवी राजमौली, डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, डीएम सेल़्वा कुमारी जे, एस एस पी अभिषेक यादव, एस पी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप सिंह के अलावा कई थाना प्रभारी भी अलग अलग जगह तैनात हैं। पंचायत में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत, रालोद नेता जयंत चौधरी, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व विधायक पंकज मलिक, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, पूर्व विधायक इमरान मसूद, विधायक नाहिद हसन, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, सोमपाल प्रधान, अभिषेक चौधरी, राकेश शर्मा, गौरव स्वरूप आदि मौजूद हैं।थोड़ी देर में किसान पंचायत का फैसला आने वाला है जिस पर सबकी नज़र लगी हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।