राष्ट्रीय मतदाता दिवस चुनाव आयोग की सराहना का अवसर: पीएम
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने को मजबूत करने में चुनाव आयोग के उल्लेखनीय योगदान की सराहना करने का एक अवसर है। पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस चुनाव आयोग द्वारा हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने को मजबूत करने और चुनावों को सुचारू रूप से संचालित करने के उल्लेखनीय योगदान की सराहना करने का एक अवसर है। यह मतदाता पंजीकरण सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जागरूकता फैलाने का भी दिन है, खासकर युवाओं में।
वर्ष 1950 से चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी
गौरतलब है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। वर्ष 1950 से स्थापित चुनाव आयोग के 61वें स्?थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का शुभारम्भ किया था। देश में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए लोगों में जागरुकता फैलाने के मकसद से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने की घोषणा की गयी थी।
मताधिकार का इस्तेमाल करने का संकल्प लें युवा: शाह’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि मतदान लोकतंत्र की बड़ी शक्ति है और यह नागरिकों के अधिकार के साथ-साथ उनका कर्त्तव्य भी है। शाह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को अपने ट्वीट में कहा,” मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है, यह हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मैं सभी मतदाताओं विशेषकर युवाओं से अपील करता हूँ कि आप सजग व जागरुक होकर राष्ट्रहित में अपने मताधिकार का उपयोग करने का संकल्प लें व अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। “
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।