गुरुग्राम। अन्य जिलों की तरह से अब गुरुग्राम में भी पूर्व सैनिकों ने किसानों से 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड ना करने की अपील की है। यह अपील शहीद कल्याण फाउंडेशन की ओर से यहां शमा पर्यटक केंद्र में आयोजित एक विचार गोष्ठी के माध्यम से पूर्व सैनिकों ने की। विचार गोष्ठी में बोलते हुए शहीद कल्याण फाउंडेशन के संयोजक डॉ. टीसी राव ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि इस साल कोरोना से हम जूझते रहे, पूरे साल और अब जब हमें राष्ट्रीय पर्व मनाने का मौका मिला है। गणतंत्र दिवस के दिन ही भारत के किसानों ने ट्रैक्टर परेड करने का ऐलान किया है। बहुत दुर्भाग्य की बात है।
भारत के 95 प्रतिशत सैनिक किसान परिवारों से आते हैं। शहीद भी उनमें से ही होते हैं। आज भी सेना में किसान परिवारों के बच्चे ही जाते हैं। जो किसान ट्रैक्टर मार्च में भाग लेंगे, वे भी इनके ही भाई, भतीजे, रिश्तेदार सेना में सेवारत हैं। यह ट्रैक्टर मार्च सेना का तथा शहीदों का बहुत बड़ा अपमान होगा। इसलिए किसानों को यह ट्रैक्टर रैली रद्द करनी चाहिए। इस अवसर पर शहीद कल्याण फाउंडेशन के अध्यक्ष कर्नल महावीर सिंह, ब्रिगेडियर जे.के. बंसल, ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव, कर्नल जे.के. सिंह, मेजर एसएन यादव, कर्नल एके मंदीरत्ता, कर्नल जेएस सहगल, कैप्टन राजेन्द्र यादव, तेज सिंह, दिलीप कुमार व अन्य मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।