गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी कानून संशोधन बिल विधानसभा में लाया जाएगा। इस बिल का उद्देश्य है जिला रजिस्ट्रार कार्यालय और कुछ आरडब्ल्यूए द्वारा किए जाने वाले करोड़ों के भ्रष्टाचार को रोकना। यह बात उन्होंने शनिवार को यहां विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता में कही। विधायक राकेश दौलताबाद ने कहा कि गुरुग्राम में आरडब्ल्यूए सालाना 1000 करोड़ से ज्यादा मेंटेनेंस के लिए नागरिकों से लेती हैं। कमजोर कानून के चलते इस बड़ी रकम में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार की सम्भावना बनी रहती है।
विधायक ने इस प्रकार के भ्रष्टाचार के अनेक प्रचलित तरीके भी सबके सामने रखे। उन्होंने कहा कि संशोधन बिल को आने वाले विधानसभा सत्र में विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा, ताकि कानून को मजबूत किया जा सके। कानून में संशोधन के प्रमुख बिन्दुओं में एक सोसाइटी में सिर्फ एक आरडब्ल्यूए होना, जिला रजिस्ट्रार कार्यालय की ताकत को सीमित करना, पारदर्शी करना और एकाधिकार खत्म करना, हर फ्लैट मालिक को आरडब्ल्यूए मेंबर बनाना, ज्वाइंट ऑनर को वोट और चुनाव लड़ने का अधिकार, चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग का अधिकार, आरडब्ल्यूए के आर्थिक प्रबंधन में पारदर्शिता लाना शामिल हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।