तिजोरी तोड़ने में रहे असफल, 11 लाख की नकदी थी तिजोरी में
सरसा/ओढां (सच कहूँ/राजू)। सर्दी व धुंध का फायदा उठाकर चोर-लुटेरे सक्रिय हैं। बीती मंगलवार रात्रि चोरों ने गांव अलीकां में स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरी की घटना को अंजाम देने की असफल कोशिश की। चोर बैंक की पीछे की दीवार व ताले तोड़कर अंदर दाखिल हुए। चोरों ने स्ट्रांग रूप में घुसकर तिजोरी तोड़ने की भरसक कोशिश की। लेकिन सफल नहीं हो पाए। तिजोरी में करीब 11 लाख रुपए की नकदी थी जो सुरक्षित बच गई। चोर असफल होने के बाद सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर व कैमरा ले गए।
पुलिस को दी शिकायत में बैंक प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि वे रोजमर्रा के अनुसार मंगलवार सांय करीब 5 बजे बैंक को ताला लगाकर चले गए थे। बुधवार सुबह जब वे बैंक में पहुंचे तो देखा कि अंदर का सामान बिखरा पड़ा था और स्ट्रांग रूम का गेट भी खुला हुआ था। जिसके बाद जब उन्होंने बैंक के पीछे की ओर जाकर देखा तो पाया कि दीवार जंगले की खिड़की टूटी हुई थी। सूचना के बाद रोड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर व कैमरा साथ ले गए चोर
असफल होने के बाद चोर जाते-जाते सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर व कैमरा साथ ले गए। बैंक प्रबंधक के मुताबिक तिजोरी में तकरीबन 11 लाख रुपए का कैश था तो सुरिक्षत बच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद रोड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। वहीं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि बैंक प्रबंधक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।