बीकानेर (एजेंसी)। राजस्थान के बीकानेर नगर निगम मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा घोषित महत्वाकांक्षी योजना पिंक ऑटो धरातल पर साकार होती नजर आ रही है। महिला सशाक्तिकरण एवं महिलाओं को आर्थिक संबल देने के उद्धेश्य से मेयर ने नगर निगम बीकानेर के अन्तर्गत संचालित डे-एनयूएलएम परियोजना के तहत पिंक ऑटो योजना की घोषणा की थी। जिसमें शहर से चार महिलाओं के ऋण भी स्वीकृत करवा लिए गए थे।
मंगलवार को मेयर ने एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार कोठारी, लीड बैंक मैनेजर सुरेश शर्मा तथा मुख्य प्रबंधक शंकरलाल सुथार के साथ योजनांतर्गत पहली लाभान्वित महिला कौशल्या देवी को पिंक ऑटो खरीदने हेतू ऋण स्वरुप दो लाख रुपए का डीडी सौंपा। यह पिंक ऑटो इलैक्ट्रिक होंगे, जिससे पर्यावरण सुरक्षा के साथ ईधन की भारी बचत होगी तथा डिजल के मुकाबले यह ऑटो किफायती भी होगें। यह पिंक ऑटो महिला द्वारा चलाए जाएंगे। राजस्थान में पिंक ऑटो चलाने वाला बीकानेर दूसरा शहर होगा। मेयर के मार्गदर्शन में पिछले छह माह से इस योजना पर कार्य किया जा रहा था।