बजट की मिलेगी डिजिटल प्रति | Delhi News
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। संसद के बजट सत्र के दौरान इस बार लोक सभा में प्रश्नकाल और शून्यकाल भी होंगे तथा सासंदों को बजट के सारांश और आर्थिक सर्वेक्षण की डिजिटल प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। संसद के बजट सत्र के आयोजन के मद्देनजर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज यहां तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। संसद के बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा। (Delhi News)
जिसमें कुल 12 बैठकें होंगी जबकि अगला चरण आठ मार्च से शुरू होकर आठ अप्रैल को समाप्त होगा जिसमें कुल 21 बैठकें होंगी। बिरला ने संवाददाताओं को बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस बार संसद के बजट सत्र में पिछले सत्र की तरह ही तमाम दिशा-निदेर्शों के अनुसार स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर व्यापक व्यवस्था की जा रही हैं। (Delhi News)
संसद की कैंटीन के खाने पर रियायत खत्म | Delhi News
संसद की कैंटीन में खानपान पर दी जा रही रियायत की सुविधा खत्म कर दी गई है। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि संसद की कैंटीन में खानपान पर दी जा रही सब्सिडी को खत्म करने का फैसला किया गया है। उन्होने कहा कि लोक सभा की कामकाज सलाहकार समिति की बैठक में सभी दलों के सदस्यों ने इस रियायत को समाप्त करने पर सहमति जताई थी। (Delhi News)
अब कैंटीन में मिलने वाला खान तय दाम पर ही मिलेगा। बिरला ने कहा कि अब संसद की कैंटीन का संचालन उत्तर रेलवे की बजाए भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) करेगा। संसद की कैंटीन को सालान करीब 17 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जा रही थी। इस कैंटीन में खानपान की सुविधा का लाभ संसद के कर्मचारियों, मीडिया और सुरक्षा कर्मियों के साथ संसद भवन आने वाले अतिथियों को मिलता था। (Delhi News)