नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है और सक्रिय मामले घटकर दो लाख के करीब रह गये हैं वहीं इससे होने वाली मौतों की दैनिक संख्या दूसरे दिन भी 150 से नीचे रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 10,064 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 81 हजार से अधिक हो गयी है। (Covid 19)
इस दौरान 17,411 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ दो लाख 28 हजार 753 हो गयी और सक्रिय मामले 7484 कम होकर 2,00,528 रह गये हैं। पिछले 24 घंटो के दौरान 137 मरीजों की जानें गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 52 हजार 556 हो गया है। इससे पहले सोमवार को मौतों की संख्या 145 रही। देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.66 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.90 रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है। (Covid 19)
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 1965 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या 51,887 रह गयी है। वहीं 3854 मरीज स्वस्थ हुए , जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 18.90 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 35 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 50,473 हो गया है। केरल में भी सक्रिय मामले 592 घटे हैं और इनकी संख्या 68,617 रह गयी है। (Covid 19)
राज्य में कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 7.79 लाख हो गया है वहीं 17 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3480 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 2335 रह गयी है। वहीं दूसरे दिन भी आठ और मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,754 हो गयी है। दिल्ली में 6.19 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। (Covid 19)