कई जगह मुंह चुन्नी से ढककर पहुंची छात्राएं, अधिकारियों ने मास्क लगाने के दिए निर्देश | Covid 19
- विभागीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण
- कई जगह फुट स्टैप सैनेटाइजर की नहीं थी व्यवस्था
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल मार्च में बंद हुई स्कूलें सोमवार को करीब 10 माह बाद फिर से शुरू हुईं। कोरोना के घटते संक्रमण और वैक्सीनेशन की शुरूआत के बीच एक बार फिर स्कूलों में बच्चे पहुंचे। पहले दिन बच्चे पहुंचे तो काफी पुख्ता इंतजाम देखने को मिले। हालांकि कई विद्यालयों में पहले दिन कमियां भी देखने को मिली। स्टाफ के साथ बच्चों में भी स्कूल खुलने को लेकर उत्साह नजर आया। कई जगह विद्यार्थियों ने विक्ट्री साइन दिखाकर खुशी जाहिर की। दस महीने बाद स्कूल खुले तो ऐसे में बच्चे मास्क लगाकर पहुंचे। स्कूल में एंट्री के वक्त दो गज की दूरी का ध्यान रखा गया। इसके अलावा सैनिटाइजेशन की भी सुविधा की गई। (Covid 19)
हालांकि, स्कूल अनलॉक 1 में अभी केवल 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को ही स्कूल में बुलाया गया है। कोरोना काल के बाद सोमवार को खुली स्कूलों में कई परिवर्तन दिखाई दिए। पहले जहां बच्चे सीधे स्कूल में प्रवेश करते थे, सोमवार को उन्हें स्कूल के मुख्यद्वार पर सैनेटाइज होने और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। पहले रोज की तरह होने वाली प्रार्थना सभा भी नहीं हुई। बच्चों को सीधे क्लास में भेजा गया। जहां पर वे अपने दोस्तों के पास बैठने की बजाय सोशल डिस्टेंस के कारण दूर-दूर बैठे नजर आए। (Covid 19)
इसके साथ ही कॉलेज, कोचिंग संस्थान भी सोमवार को से खुल गए। प्रत्येक कक्ष में 50 फीसदी छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गई। आॅफलाइन के साथ आॅनलाइन क्लास भी जारी रही। उधर, लम्बे समय बाद स्कूलें खुलने के बाद सोमवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी कई सरकारी व निजी स्कूलों का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कुछ छात्राएं बिना मास्क पहने और चुन्नी से मुंह ढककर पहुंची तो स्टाफ के साथ अधिकारियों ने उन्हें मास्क लगाकर ही विद्यालय आने के लिए निर्देशित किया। (Covid 19)