परनीत कौर ने पटियाला में शुरू करवाई कोरोना वैक्सीन टीकाकरण मुहिम

Corona-Vaccine

जिले के तीन स्थानों पर 100 स्वास्थय संभाल के साथ जुड़े डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों को लगेगा कोरोना का टीका

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए पंजाब में आज मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की ओर से साहिबजादा अजीत सिंह नगर से रस्मिया तौर पर शुरू करवाई गई कोरोना वैक्सीन टीकाकरण मुहिम के अंतर्गत पटियाला से सांसद परनीत कौर ने यहां माता कौशल्या सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू करवाया। इस मौके बातचीत करते परनीत कौर ने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है जब कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए हमारे देश के वैज्ञानिकों की ओर से लाई गई वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हुआ है।

उन्होंने बताया कि सबसे पहले यह टीका कोविड से प्रभावित होने के ज्यादा खतरे में काम करते डाक्टरों व अन्य सेहत कर्मचारियों को लगाया जाना है और बाद में फ्रंट लाईन में काम करने वालों और आम लोगों को यह टीका लगेगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में लोगों को टीकाकरण संबंधी किसी तरह की अफवाहों से सचेत करते कहा कि हमारे वैज्ञानिकों मुताबिक यह टीका सुरक्षित है।